आपात स्तर पर प्रदूषण और सीजन की सबसे ठंडा दिन
मौसम विभाग के अधिकारियों के अनुसार मंगलवार सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा। 28 दिसंबर के बाद न्यूनतम तापमान तीन डिग्री तक गिरने की संभावना है। मंगलवार को राजधानी और आसपास घना कोहरा छाया रहा। दृश्यता 50 मीटर ही रह गई थी।
दिल्ली एनसीआर पर कड़ाके की सर्दी और प्रदूषण की दोहरी मार पड़ रही है। दिल्लीवासियों के लिए क्रिसमस का दिन बेहद सर्द साबित हुआ। मंगलवार इस सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा। अधिकतम तापमान 19.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम के औसत से दो डिग्री कम है। वहीं न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह औसत से तीन डिग्री कम है।
इस वजह से विमानों को उड़ान भरने में दिक्कत हुई। 80 उड़ानें देर से गईं। बुधवार सुबह सामान्य कोहरा रहेगा। अधिकतम तापमान 20 और न्यूनतम चार डिग्री के आसपास रहेगा। सोमवार को अधिकतम तापमान 22 और न्यूनतम 3.7 डिग्री दर्ज किया गया था।
दूषित शहरों में जहां गाजियाबाद पहले नंबर पर था, वह अब तीसरे नंबर पर आ गया है। जबकि दिल्ली-एनसीआर में दूसरे नंबर पर है। दिल्ली एनसीआर में ग्रेटर नोएडा पहले नंबर पर रहा। वहां पर एक्यूआई 415 दर्ज किया गया। जबकि आगरा देश का सबसे प्रदूषित शहर रहा। यहां पर एक्यूआई 428 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर दर्ज किया गया। अधिकारियों की मानें तो मंगलवार सुबह से ही तेज हवा चली। इसकी वजह से प्रदूषण स्तर में कमी आई।
पीएम 10 और पीएम 2.5 में भी आई कमी
गाजियाबाद शहर में पीएम 10 और पीएम 2.5 में कमी आई है, लेकिन अभी भी दोनों मानकों से छह गुना अधिक बना हुआ है। सोमवार को गाजियाबाद शहर का पीएम दस का स्तर 669 और पीएम 2.5 का स्तर 566 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर था। जिसमें मंगलवार को कमी आई। पीएम 10 का स्तर मामूली गिरावट के साथ 616 पर पहुंच गया। वहीं पीएम 2.5 में दो गुना से अधिक की कमी आई। मंगलवार को पीएम 2.5 का स्तर 566 से कम होकर 346 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर पर आ गया।
पीसीबी ने औद्योगिक क्षेत्र का किया निरीक्षण
पीसीबी की तरफ से साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र साइट चार में निरीक्षण किया गया। इस दौरान विभाग की तरफ से कई फैक्ट्रियों की जांच की गई। टीम को इलाके में कोई फैक्ट्री संचालित नहीं मिली। क्षेत्रीय अधिकारी अशोक तिवारी ने बताया कि टीम बनाकर औद्योगिक क्षेत्र में निरीक्षण किया गया। कोई भी फैक्ट्री चलती नहीं मिली है।
शहर एक्यूआई
आगरा 428
ग्रेटर नोएडा 415
गाजियाबाद 414
दिल्ली 409
बुलंदशहर 395
फरीदाबाद 394
नोएडा 394
भिवाड़ी 390
Hi! This is kind of off topic but I need some guidance from an established blog.
Is it very difficult to set up your own blog? I’m not
very techincal but I can figure things out pretty
quick. I’m thinking about setting up my own but I’m not sure where to start.
Do you have any ideas or suggestions? Many thanks