‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ पर नहीं थम रहा विवाद
द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर 11 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर बनी फिल्म द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर का ट्रेलर रिलीज होते ही ये विवादों में घिर गया है। फिल्म में अनुपम खेर मुख्य भूमिका में हैं। ये फिल्म संजय बारू की किताब पर आधारित है। संजय बारू का किरदार अक्षय खन्ना निभा रहे हैं। द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर 11 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
कौन हैं संजय बारू
उस दिन पत्रकार संजय बारू (Sanjay Baru) हैदराबाद में 50 वां जन्मदिन मना रहे थे. अचानक उनके फोन की घंटी बजती है. फोन उठाने पर आवाज आती है- इज इट मिस्टर संजय बारू ? प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के प्रिंसिपल सेक्रेटरी मिस्टर टीकेए नायर बात करना चाहते हैं. फिर नायर लाइन पर आते हैं और कहते हैं- मिस्टर बारू, वैसे तो हम कभी नहीं मिले हैं. मगर, मैं पीएम का प्रधान सचिव हूं. प्रधानमंत्री आपसे मिलना चाहते हैं. क्या आप इस शाम आ सकते हैं ?
संजय बारू ने उन्हें बताया कि वह दिल्ली नहीं, हैदराबाद में हैं और वीकेंड पर ही आ सकते हैं. इस पर उन्होंने कहा कि वह कुछ समय में दोबारा फोन कर सोमवार को प्रधानमंत्री से मुलाकात का समय तय करते हैं. उसी शाम जन्मदिन की फेमिली पार्टी के दौरान फिर से संजय बारू का फोन बजता है. इस बार रिटायर्ड नौकरशाह एनएन वोहरा की आवाज फोन पर गूंजती है. वोहरा गृह और रक्षा मंत्रालय के सचिव रह चुके थे और पीएम इंद्र कुमार गुजरात के प्रिंसिपल सेक्रेटरी भी रह चुके थे. वोहरा ने बताया कि संजय ,आप सोमवार को पीएम से मिल रहे हो और वे आपको ऑफिस ज्वाइन करने के लिए कहेंगे. उन्होंने मुझसे भी पूछा था तो मैने भी आपको अच्छा व्यक्ति बताया है.