भारतीयों को कोई जुगाड़ में टक्कर नहीं दे सकता 10 तस्वीरें जो साबित करती हैं
यहां ऐसी कुछ ताजा तस्वीरें दी जा रही है जो कि जुगाड़ का शानदार नमूना है और इन तस्वीरों को देखकर भारतीयों ने यह साबित कर दिया है कि वे ‘जुगाड़’ के मास्टर हैं।
भारतीय अपनी ‘जुगाड़’ की कला के लिए भी पहचाने जाते हैं। ऐसे कई मौके देखे होंगे जहां लोग कबाड़ और फालतू रखी चीजों से कुछ नया और रचनात्मक बना देते हैं। ये चीजें कभी भी पुरानी नहीं होती है। जुगाड़ सुनने में भले ही कुछ अजीब लगे लेकिन इससे आपकी लाइफ आसान बनती है और भारत में इसके मजाकिया और दिलचस्प नजारे देखने को मिल जाते हैं।नल की टोटी टूट गई है, कोई बात नहीं, इसका हल इस जुगाड़ में है और ये चाबी की जुगाड़ किसी टोटी से कम नहीं हैं। ये देखिए
नल की टोटी टूट गई है, कोई बात नहीं, इसका हल इस जुगाड़ में है और ये चाबी की जुगाड़ किसी टोटी से कम नहीं हैं। ये देखिए
पाइप की ये तस्वीर तो वायरल होनी ही थी, आखिर कौन ये आइडिया लगा सकता है…
इन टंकियों का यूज केवल पानी स्टोरी करने के लिए होता है, आप इसका ये यूज सपने में भी नहीं सोच सकते…
मोबाइल चार्जिंग के लिए तो लोग कुछ भी कर सकते हैं, लेकिन ये आइडिया कितनों को आया होगा….
छोटी-मोटी खराबी की भारतीयों को कोई चिंता नहीं होती, उनके पास इंस्टेंट सॉल्यूशन होता है कि काम रूकने नहीं वाला..वॉशिंग मशीन के ये फोटो इस बात का सबूत है
अब शॉवर चाहिए तो टेंशन नहीं.. ये है कमाल का जुगाड़
घर की कोई चीज टूट जाए या खराब हो जाए तो फेंकने का क्या मतलब.. थोड़ा दिमाग लगाओ और काम चलता रहेगा… ये घड़ी ही देख लीजिए।