इस बार मां के सातवें स्वरुप की पूजा आज की जाएगी, नवरात्र का सातवां दिन

मां कालरात्रि नवदुर्गा का सातवां स्वरूप हैं. इनका रंग काला है और ये तीन नेत्रधारी हैं. मां कालरात्रि के गले में विद्युत् की अद्भुत माला है. इनके हाथों में खड्ग और कांटा है और गधा इनका वाहन है. परन्तु ये भक्तों का हमेशा कल्याण करती हैं. अतः इन्हें शुभंकरी भी कहते हैं. इस बार मां के सातवें स्वरुप की पूजा 05 अक्टूबर को की जाएगी.

इनकी उपासना से क्या लाभ हैं

  • शत्रु और विरोधियों को नियंत्रित करनेके लिए इनकी उपासना अत्यंत शुभ होती है
  • इनकी उपासना से भय,दुर्घटना तथा रोगों का नाश होता है
  • इनकी उपासना से नकारात्मक ऊर्जा का ( तंत्र मंत्र) असर नहीं होता
  • ज्योतिष में शनि नामक ग्रह को नियंत्रित करने के लिए इनकी पूजा करना अदभुत परिणाम देता है

मां कालरात्रि का सम्बन्ध किस चक्र से है?

  • मां कालरात्रि व्यक्ति के सर्वोच्च चक्र, सहस्त्रार को नियंत्रित करती हैं
  • यह चक्र व्यक्ति को अत्यंत सात्विक बनाता है और देवत्व तक ले जाता है
  • इस चक्र तक पहुच जाने पर व्यक्ति स्वयं ईश्वर ही हो जाता है
  • इस चक्र पर गुरु का ध्यान किया जाता है
  • इस चक्र का दरअसल कोई मंत्र नहीं होता
  • नवरात्रि के सातवें दिन इस चक्र पर अपने गुरु का ध्यान अवश्य करें

क्या है मां कालरात्रि की पूजा विधि?

  • मां के समक्ष घी का दीपक जलाएं
  • मां को लाल फूल अर्पित करें. साथ ही गुड़ का भोग लगाएं
  • मां के मन्त्रों का जाप करें या सप्तशती का पाठ करें
  • लगाये गए गुड़ का आधा भाग परिवार में बाटें
  • बाकी आधा गुड़ किसी ब्राह्मण को दान कर दें
  • काले रंग के वस्त्र धारण करके या किसी को नुकसान पंहुचाने के उद्देश्य से पूजा न करें
  • शत्रु और विरोधियों को शांत करने के लिए कैसे करें मां कालरात्रि की पूजा
  • श्वेत या लाल वस्त्र धारण करके रात्रि में मां कालरात्रि की पूजा करें
  • मां के समक्ष दीपक जलाएं और उन्हें गुड का भोग लगायें
  • इसके बाद 108 बार नवार्ण मंत्र पढ़ते जाएँ और एक एक लौंग चढाते जाएँ
  • नवार्ण मंत्र है – “ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डाय विच्चे “
  • उन 108 लौंग को इकठ्ठा करके अग्नि में डाल दें
  • आपके विरोधी और शत्रु शांत होंगे

मां कालरात्रि को क्या विशेष प्रसाद अर्पित करें?

  • मां कालरात्रि को गुड का भोग अर्पित करें
  • इसके बाद सबको गुड का प्रसाद वितरित करें
  • आप सबका स्वास्थ्य अत्यंत उत्तम होगा
Team AI News
Author: Team AI News

Sharing is caring!

One thought on “इस बार मां के सातवें स्वरुप की पूजा आज की जाएगी, नवरात्र का सातवां दिन

  • April 16, 2025 at 5:59 pm
    Permalink

    I am really inspired with your writing abilities and also with the layout in your blog. Is this a paid topic or did you customize it your self? Anyway stay up the nice high quality writing, it is uncommon to see a nice weblog like this one nowadays!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *