आगरा के हॉस्पिटल ने मैंनपुरी के युवक की निकाली एक किडनी पोस्टमार्टम से हुआ खुलासा
मैंनपुरी कस्बा किशनी निवासी राजवीर कठेरिया पुत्र हरीराम ने 15 मार्च 2018 को आगरा के अशोपा हॉस्पिटल मैं आँत खराब होने का ऑपरेशन कराया था। 7 अक्टूबर को खेतों पर आवारा साँड़ के खदेड़ने पर उनकी अचानक से मौत हो गई थी जिसका 8 अक्टूबर को मैंनपुरी मैं सही कारण जानने के लिये पोस्टमार्टम कराया जा रहा था
उसी समय यहाँ के डॉ मोहित चतुर्वेदी ने परिजनों को बताया कि इनकी एक ही किडनी हैं तो परिजनों हंगामा किया जिस पर डॉ ने उनके ऑपरेशन के सम्बंध मैं पूछा तो तब जाके घर वालों ने बताया कि एक साल पहले आंत खराब होने के कारण आगरा के अशोपा हॉस्पिटल में पेट का ऑपरेशन कराया था
लेकिन सांड की टक्कर से हुई मौत का या और कोई बजह जानने के लिए कराये पोस्टमार्टम मे डाक्टर ने अलग ही रिपोर्ट बताई तीन डॉ मोहित चतुर्वेदी, डॉ गजेन्द्र सिंह तथा डॉ धर्मेन्द्र सिंह ने पैनल पर पोस्टमार्टम किया तो देखा एक किडनी गायब थी। घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई। पुत्र ने लगाया अशोपा हॉस्पिटल से ऑपरेशन करते समय किडनी को निकालने का आरोप।
रिपोर्ट चन्द्रपाल शाक्य पत्रकार
I like this website very much, Its a real nice office to read and obtain information.Raise your business