बजाज के चेतक का पहला लुक जारी,10 साल बाद भारतीय बाजार में वापसी

बजाज ऑटो ने अपने सबसे चहेते स्‍कूटर चेतक को फिर से भारतीय बाजार में उतार दिया है. इस बार बजाज ने इसे नया अवतार दिया है. बजाज के चेतक की एंट्री इलेक्ट्रिक सेगमेंट में हुई है. बजाज ने चेतक को कई आकर्षक रंगों और नए फीचर्स के साथ लॉन्‍च किया है.

दो वेरिएंट में स्‍कूटर

बजाज का चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर दो वेरिएंट में मिलेगा. ये दो वेरिएंट-इको और स्‍पोर्ट मोड है. बजाज ऑटो इको मोड में 95 किलोमीटर की रेंज ऑफर करेगी जबकि स्पोर्ट मोड में यह स्कूटर 85 किलोमीटर की रेंज देगा. इसके अलावा स्कूटर 6 कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा.

हालांकि बजाज के इस स्‍कूटर की कीमत का अभी खुलासा नहीं हुआ है लेकिन इस बात की उम्‍मीद की जा रही है कि शोरूम कीमत 1 लाख रुपये के करीब रह सकती है. बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर जनवरी 2020 में लॉन्च होगा और कंपनी तभी इसके प्राइस की घोषणा करेगी. कहा जा रहा है कि लॉन्चिंग के बाद ही इस स्कूटर के पूरे स्पेसिफिकेशंस सामने आएंगे. उम्मीद है कि कंपनी आगे चलकर नए बजाज चेतक का ICE (इंटर्नल कंबशन इंजन) पावर्ड कन्वेंशनल वर्जन भी लॉन्च करे.

कैसी है नए चेतक की स्टाइलिंग?

बजाज के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक की स्टाइलिंग कुछ हद तक कंपनी के पुराने स्कूटर जैसी है, जो रेट्रो लुक वाले स्कूटर्स की याद दिला रहा है. चौड़े फ्रंट ऐप्रन, कर्व साइड पैनल और बड़े रियर व्यू मिरर के साथ स्कूटर का ओवरऑल लुक दमदार है. रेट्रो और मॉडर्न के बीच बैलेंस बनाने के लिए कंपनी स्कूटर में अलॉय वील्ज, फ्रंट व रियर डिस्क ब्रेक और एलईडी हेडलैम्प और टेल लाइट दे रही है.

इस स्‍कूटर के फीचर्स की बात करें तो सेफ्टी के लिए इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम मिलेगा. इसमें बड़ा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल होगा. जबकि स्मार्टफोन और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के लिए यह इंस्ट्रूमेंट पैनल ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी सपोर्ट करेगा. इसके अलावा फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक मिलने की भी संभावना है. वहीं LED हेडलैम्प व टेल लाइट, टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और मोनोशॉक, स्टेप्ड सीट्स मिल सकता है. बता दें कि बजाज ऑटो ने चेतक का प्रोडक्शन 2006 में बंद कर दिया था. चेतक स्कूटर को साल 1972 में पहली बार लॉन्च किया गया था.

Ratnesh Yadav
Author: Ratnesh Yadav

Hello there, I’m Ratnesh, the founder of this blog aloneIndians.com This is a small effort made with a lot of hope and love.

Sharing is caring!

Ratnesh Yadav

Hello there, I’m Ratnesh, the founder of this blog aloneIndians.com This is a small effort made with a lot of hope and love.

One thought on “बजाज के चेतक का पहला लुक जारी,10 साल बाद भारतीय बाजार में वापसी

  • April 16, 2025 at 5:57 pm
    Permalink

    I am extremely inspired together with your writing talents as neatly as with the structure to your blog. Is that this a paid theme or did you modify it your self? Either way keep up the excellent high quality writing, it is uncommon to see a great weblog like this one today!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *