घिरोर के एक मोहल्ला निवासी 16 वर्षीय किशोरी हत्या में शामिल दो आरोपी गिरफ्तार
मैनपुरी जनपद में बृहस्पतिवार को एक बड़ी घटना सामने आई। कस्बा घिरोर में किशोरी का शव घर में पंखे से लटका मिला। रस्सी से फंदा बनाया गया था। परिजनों ने चार लोगों पर घर में घुसकर हत्या करके शव को पंखे से टांगने का आरोप लगाया है।
घिरोर के एक मोहल्ला निवासी 16 वर्षीय किशोरी कस्बा स्थित एक इंटर कॉलेज में कक्षा दसवीं की छात्रा थी। बृहस्पतिवार की सुबह पिता और भाई किसी काम से बाहर गए थे। मां छत पर बैठी हुई थी, तभी आहट होने के बाद जब वो नीचे आईं तो उसका शव कमरे में पंखा पर लटका देखा।
एसपी, एएसपी सहित थाना पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में भी लिया है। मृतका के परिजनों की तहरीर पर नामजद चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। वहीं मोहल्ले में ऑनर किलिंग की भी चर्चा रही।
मृतका के भाई ने दो युवकों को पकड़ा
इस दौरान किशोरी का भाई भी आ गया था। परिजनों के अनुसार घर से निकलकर भाग रहे चार युवकों में से दो को किशोरी के भाई ने दोस्तों के मदद से पकड़ लिया। मृतक छात्रा के भाई ने आरोप लगाया कि युवक गोविंद उसकी बहन को राह चलते परेशान करता था।
बुधवार को बहन ने शिकायत की तो उसे समझाने के लिए गया था। वापस आने के बाद शाम के समय गोविंद भाई पवन व सात आठ अन्य लोगों के साथ घर आया। उसे 24 घंटे में देख लेने की धमकी देकर चला गया।
बृहस्पतिवार की सुबह जब किशोरी का भाई और पिता घर पर नहीं थे तो गोविंद, पवन निवासी भगवंतपुर थाना औंछा साथी बंटी निवासी गांव घुराई, मनीष निवासी महुआहार घर में घुस आए। बहन की गला दबाकर हत्या करने के बाद शव को कमरे में लगे पंखे में रस्सी से लटका दिया।