कुलदीप पहले भारतीय खिलाड़ी बने जो दो बार इंटरनेशनल में हैट्रिक बना चुके हैं
#WIvIND : वेस्टइंडीज और भारत के बीच चल रहे तीन मैचों की सीरीज के दूसरे वनडे मैच में कुलदीप यादव ने बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है। विशाखापटनम में खेले गए सीरीज के दूसरे मुकाबले में कुलदीप ने 33वें ओवर की चौथी, पांचवीं और छठी गेंद पर लगातार विकेट लेकर करियर की दूसरी हैट्रिक अपने नाम कर ली। इसी के साथ कुलदीप वनडे क्रिकेट में दो बार हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।
ये मैच भारतीय टीम ने 107 ने बड़े अंतर से अपने नाम किया और अब दौनों टीम एक एक मैच जीतकर बराबर है तीसरा मैच रविवार को होगा इस मैच में कोहली की टोली अपनी पूरी ताकत से उतरेगी
इससे पहले साल 2017 में कुलदीप ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोलकाता में अपनी पहली हैट्रिक ली थी। चाइनामैन गेंदबाज के नाम से मशहूर कुलदीप ने तब भी 33वें ओवर की दूसरी, तीसरी और चौथी गेंद पर लगातार विकेट गिराए थे। कुलदीप ने उस वक्त मैथ्यू वेड, एश्टन एगर और पैट कमिंस का शिकार किया था।