रोहित शर्मा ने अपने वनडे करियर का 28वां शतक जड़ा
भारत और वेस्टइंडीज के बीच रोहित शर्मा ने अपने वनडे करियर का 28वां शतक जड़ दिया. रोहित ने अपना शतक 107 गेंदों में पूरा किया. इस दौरान उन्होंने 2 छक्के और 11 चौके लगाए. रोहित इस साल 1300+ रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.
तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 34 ओवर में बिना विकेट गंवाए 202 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा (102 रन) और केएल राहुल (94 रन) क्रीज पर हैं.
विशाखापत्तनम में शतक जड़ते ही रोहित शर्मा ने श्रीलंका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सनथ जयसूर्या के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. रोहित शर्मा के अब वनडे में 28 शतक हो गए हैं.
150 and counting…..
— BCCI (@BCCI) December 18, 2019
HITMAN on ???#INDvWI pic.twitter.com/BfJfcb6lM0