जामिया छात्रों को मिला बॉलीवुड का समर्थन, जानें किसने क्या कहा?
दिल्ली की जामिया यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स ने रविवार को CAA के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था। नागरिकता संशोधन कानून और प्रदर्शनकारी स्टूडेंट्स पर पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ कुछ बॉलीवुड कलाकारों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है । इस प्रदर्शन के दौरान आगजनी की घटनाओं के बाद दिल्ली पुलिस पर स्टूडेंट्स के साथ ज्यादती करने के आरोप हैं। कई वायरल वीडियोज में दिल्ली पुलिस स्टूडेंट्स को पीटती हुई नजर आई थी । हालांकि पुलिस का कहना है कि हिंसक हुई भीड़ को काबू करने के लिए कानून का पालन किया गया ।
दिल्ली जामिया की घटना के बाद सोमवार को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी समेत देश के कई विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के स्टूडेंट्स ने विरोध प्रदर्शन किया । अभिनव सिन्हा, अनुराग कश्यप, तापसी पन्नू के बाद अब इन स्टूडेंट्स के समर्थन में बॉलीवुड के कई और कलाकार आ गए हैं । हालांकि अमिताभ बच्चन, आमिर, सलमान और शाहरुख खान ने इस मुद्दे पर अब तक अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
Sir, please ask people to stay away from all your IT cell Twitter handles then. They spread the most amount of rumours, falsehoods and are totally against brotherhood, peace and unity. The real."tukde tukde" gang is your IT cell sir. Please stop them from spreading hate ???? https://t.co/bMaXDFnvsP
— Renuka Shahane (@renukash) December 16, 2019
This!?? ?? pic.twitter.com/X8qj9sCdEO
— Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) December 16, 2019
There may be times when we are powerless to prevent injustice, but there must never be a time when we fail to protest.
— manoj bajpayee (@BajpayeeManoj) December 16, 2019
With the students and their democratic rights to protest ! I condemn violence against protesting students!!!!!