कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए, इन 8 बातों का खास ध्यान रखें
चीन कोरोना वायरस पर काबू करने के लिए युद्धस्तर पर प्रयास कर रहा है। भारत कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर ज़्यादा चिंतित नज़र नहीं आ रहा था लेकिन नोएडा और आगरा मे कोरोना वायरस के लक्षण मिलने के बाद सरकार एक्टिव हो गई है
हम आपको कुछ टिप्स बता रहे है जिससे आप कोरोना के कहर से बचा सकते हैं, WHO की तरफ से कोरोना वायरस के जो लक्षण बताए गए हैं वो आम सर्दी-जुकाम से बहुत मिलते-जुलते हैं. ऐसे में स्वास्थ्य विशेषज्ञों का दावा है कि कुछ बातों का विशेष ध्यान रख इस वायरस से बचा जा सकता है.
- अच्छे से हाथ धोने के लिए साबुन या सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें. इसके बाद हाथों को करीब 20 सेकंड तक अच्छे से स्क्रब करें. हाथ धोने के बाद किसी साफ कपड़े से पोछें या ड्रायर से हाथों को सुखाएं.
- कोराना वायरस से बचने के लिए हाइजीन बनाए रखना बहुत जरूरी है. अपने आस-पास साफ सफाई का पूरा ख्याल रखें. खांसने के दौरान टिश्यू मुंह पर रखें और फिर उसे कवर्ड डस्टबिन में फेंक दें. समय-समय पर साबुन से हाथ धोते रहें.
- बाजार से खरीदे गए किसी भी तरह के खाद्य पदार्थों को कच्चा न खाएं. मांस या हरी सब्जियों को खाने से पहले उसे अच्छे से उबालें.
- घर से बाहर निकलते वक्त मुंह को N95 मास्क से अच्छी तरह कवर करें.
- डॉक्टर द्वारा दी गई सलाह का नियमित रूप से पालन करें.
- यदि आपको खांसी, जुकाम, बुखार है या सांस लेने में तकलीफ हो रही है तो जल्द से जल्द डॉक्टर से जांच कराएं.
- आंख, नाक या मुंह पर बार-बार हाथ लगाने से परहेज करें. यदि ऐसा कर भी रहे हैं तो तुरंत हाथ-मुंह अच्छे से धोएं.
- इंफेक्टेड या अंजान व्यक्ति से ज्यादा संपर्क में आने की कोशिश न करें. किसी भी व्यक्ति से हाथ मिलाने के बाद साबुन से अच्छी तरह हाथ धोएं.