कहाँ गये अवार्ड विनिंग पत्रकार जो शाहरुख़ को अनुराग मिश्रा बताकर झूठ फैला रहे थे

New Delhi : दिल्ली हिंसा में पुलिसकर्मी पर पिस्टल तानने वाले शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया गया है. दिल्ली की क्राइमब्रांच टीम ने शाहरुख को उत्तर प्रदेश के शामली से गिरफ्तार किया है. फिलहाल, उससे पूछताछ की जा रही है.

इधर भाजपा नेता संबित पात्रा ने एक ट्वीट कर कहा कि वो कौन पत्रकार था जो शाहरुख़ को अनुराग मिश्रा साबित करने पर लगा था. उन्होंने फ़ोटो ट्वीट करते हुए लिखा – गौर से देख लो, ये शाहरुख़ है, कोई अनुराग मिश्रा नहीं जैसा कि कुछ तथाकथित पत्रकार बता रहे थे.

आख़िर दंगाई और गोली चलाने वाला मोहम्मद शाहरुख़ गिरफ़्तार हुआ। ध्यान से देख लें इसे ..ये शाहरुख़ है कोई “अनुराग मिश्रा” नहीं है जैसा की कुछ तथाकथित पत्रकार बता रहें थे।

दिल्ली हिंसा के दौरान 24 फरवरी को जाफराबाद इलाके में एक शख्स ने 8 राउंड फायरिंग की थी. इस शख्स ने फायरिंग के दौरान एकपुलिस कर्मी पर पिस्टल भी तान दिया था. फायरिंग करते हुए यह शख्स फिर भीड़ में गायब हो गया था. इस शख्स की पहचान शाहरुखके रूप में हुई थी.

दिल्ली पुलिस कई दिनों से शाहरुख की तलाश कर रही थी. बताया जा रहा था कि वह दिल्ली के थाना उस्मानपुर का रहने वाला है, लेकिन घटना के बाद से ही वह अपने परिवार के साथ फरार हो गया था. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम उसकी तलाश में लगी थी.

क्राइम ब्रांच को खबर मिली कि शाहरुख शामली में छिपा है. इसके बाद उत्तर प्रदेश पुलिस और दिल्ली पुलिस ने मिलकर शाहरुख कोगिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है. इसके साथ ही शाहरुख के मददगारों की भी तलाश शुरू हो गई है.

शाहरुख ने दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल दीपक दहिया पर पिस्टल तानी थी. दीपक दहिया ने आज तक से खास बातचीत में कहा थाकि शख्स सामने से फायरिंग करते हुए आ रहा था. दूसरे लोग उसकी फायरिंग की जद में न आ जाएं, इसके लिए उन्होंने उसे बीच में हीरोक लिया.

जान जोखिम में डालने के सवाल पर हेड कॉन्स्टेबल दीपक दहिया ने कहा था कि सबसे पहले तो हमें हमारे पब्लिक की जान बचानी है… हमें तो लग जाएगी यह तो बाद की बात है. पहले तो जिनके लिए नौकरी कर रहे हैं, वे जरूरी हैं

Vipin Kumar
Author: Vipin Kumar

Sharing is caring!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *