इरडा ने दिया प्रीमियम बढ़ाने का प्रस्ताव, बढ़ सकता हैं कार-टू व्हीलर का थर्ड पार्टी बीमा

गुरुग्राम : बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण ने 1 अप्रैल, 2020 से शुरू होने वाले अगले वित्त वर्ष में प्रीमियम दरों में उल्लेखनीय वृद्धि का प्रस्ताव किया है।कार, दोपहिया और परिवहन वाहनों का थर्ड पार्टी मोटर इंश्‍योरेंस 2-11 फीसदी तक महंगा हो सकता है. 

बीमा नियामक इरडा ने एक अप्रैल, 2020 से शुरू होने वाले अगले वित्त वर्ष में प्रीमियम दरों में उल्लेखनीय बढ़ोतरी का प्रस्ताव किया है. अगर सरकार ने उसके प्रस्‍ताव पर मुहर लगाई तो थर्ड पार्टी मोटर इंश्‍योरेंस के दामों में खासा बढ़ोतरी हो जाएगी.

इरडा ने प्रस्‍ताव के मसौदे को जारी किया है. इसके अनुसार, वित्त वर्ष 2020-21 में 1000 सीसी से कम की कारों के लिए थर्ड पार्टी (टीपी) मोटर बीमा प्रीमियम दरों को 5.3 फीसदी बढ़ाकर 2,182 रुपये करने का प्रस्ताव है. अभी यह 2,072 रुपये है.

इसी तरह 1000 सीसी से 1500 सीसी की कारों के लिए प्रीमियम को 3,221 रुपये से बढ़ाकर 3,383 रुपये करने का प्रस्तव किया गया है.

वहीं, 1500 सीसी से अधिक की कारों के लिए टीपी प्रीमियम को मौजूदा के 7,890 रुपये पर ही कायम रखने का प्रस्ताव किया गया है. आमतौर पर टीपी दरों में एक अप्रैल से संशोधन होता है.

मसौदे के अनुसार, 75 सीसी से कम के दोपहिया पर टीपी को 482 रुपये से बढ़ाकर 506 रुपये करने का प्रस्ताव है. 75 सीसी से 350 सीसी के दोपहिया पर भी प्रीमियम में बढ़ोतरी का प्रस्ताव है. 350 सीसी से अधिक की बाइक पर प्रीमियम को 2,323 रुपये से बढ़ाकर 2,571 रुपये करने का प्रस्ताव है. इरडा ने इलेक्ट्रिक कारों और दोपहिया पर भी टीपी दरों में वृद्धि का प्रस्ताव किया है.

master

मल्‍टी ईयर कार पॉलिसी के लिए 15 फीसदी बढ़ोतरी होगी. इरडा ने 1,000 सीसी से कम की कारों के लिए तीन साल की पॉलिसी का प्रीमियम 15 फीसदी बढ़ाकर 6,079 रुपये करने का प्रस्‍ताव किया है. ऑटो के लिए 50 फीसदी कटौती के साथ इसे 1,241 रुपये करने का प्रस्‍ताव किया गया है.

Team AI News
Author: Team AI News

Sharing is caring!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *