कस्बा घिरोर में ट्राला से टकराई रोडवेज बस, हादसे के वक्त बस में करीब 20 यात्री सवार थे।
देर शाम कस्बा घिरोर में ट्राला और रोडवेज बस में टक्कर हो गई।हादसे में बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित थे सिर्फ एक यात्री घायल हुआ है। पुलिस ने जेसीबी लगाकर बस और ट्राला को अलग किया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
शिकोहाबाद से मैनपुरी जा रही मैनपुरी डिपो की बस थी।हादसे में बस यात्री शिवम गुप्ता पुत्र शंकर लाल निवासी मैनपुरी घायल हो गया।जैसे ही बस कस्बा घिरोर में थाने के पास पहुंची, तभी मैनपुरी की तरफ से आ रहे ट्राला ने बस को टक्कर मार दी।
इस बीच बस में सवार यात्री दहशत में आ गए। इससे उनके बीच पुकार मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी की मदद से दोनों वाहनों को अलग कराया। पुलिस ने रोडवेज यात्रियों को सुरक्षित दूसरे वाहनों से मैनपुरी भेजा। हादसे के वक्त बस में करीब 20 यात्री सवार थे।