इस तरह आधार कार्ड के साथ मोबाइल नंबर करें रजिस्टर मिनटों में, पढ़ें कैसे
आधार कार्ड में अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे। आइए जानते हैं कैसे आधार कार्ड के साथ मोबाइल नंबर करें रजिस्टर
आधार कार्ड का इस्तेमाल आज पूरे भारत में किया जाने लगा है। यह सबसे अहम दस्तावेजों में से एक है। सरकार ने आधार कार्ड को कई दस्तावेजों से लिंक करना भी अनिवार्य कर दिया है। अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो आप आसानी से इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
आधार कार्ड से मोबाइल लिंक होना जरूरी
इसके लिए एनरोलमेंट प्रक्रिया के दौरान व्यक्ति को अपना मोबाइल नंबर आधार कार्ड में लिंक करना होता है। लेकिन कई बार लोग यह स्टेप स्किप कर देते हैं या गलती से मोबाइल नंबर रजिस्टर करना रह जाता है। ऐसे में आपको काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। क्योंकि इसका मुख्य उद्देश्य यह है कि अगर कोई भी जानकारी आप आधार कार्ड से संबंधित प्राप्त करना चाहते हैं तो घर बैठे की जा सकती है। लेकिन आधार कार्ड से मोबाइल नंबर रजिस्टर न होने के चलते इन सुविधाओं का लाभ नहीं ले पाते हैं।
आधार कार्ड और मोबाइल को लिंक करने के लिए आइए करें रजिस्टर
अगर आपका मोबाइल नंबर भी आधार के साथ रजिस्टर नहीं है तो आप बेहद ही आसान तरीके से इसे रजिस्टर कर सकते हैं। हालांकि, इसके लिए आपको आधार के एनरोलमेंट/अपडेट सेंटर पर जाना होगा। इस प्रक्रिया में लगभग 90 दिन का समय लगता है। ऐसे में आधार में अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे। आइए जानते हैं कैसे आधार कार्ड के साथ मोबाइल नंबर करें रजिस्टर- ye two
इस तरह आधार कार्ड के साथ मोबाइल नंबर करें रजिस्टर:
- सबसे पहले आपको आधार एनरोलमेंट/अपडेट सेंटर पर जाना होगा।
- इसके बाद आधार कार्ड सुधार फॉर्म भरना होगा।
- जिस मोबाइल नंबर को आपको अपडेट करना होगा उस नंबर को इस फॉर्म पर भर दें। फिर फॉर्म को जमा कर दें।
- फिर प्रमाणीकरण के लिए आपको अपना बायोमेट्रिक्स देना होगा।
- इसके बाद कार्यपालक द्वारा आपको एक रीसीट दी जाएगी।
- इस रीसीट में आपको एक रिक्वेस्ट नंबर (URN) मिलेगा।
- URN का इस्तेमाल कर आप अपना अपडेशन स्टेटस चेक कर सकते हैं।
- बता दें कि आधार में मोबाइल नंबर अपडेट करने के बाद आपको नया आधार कार्ड लेने की भी जरूरत नहीं है।
- जब आपका मोबाइल नंबर आधार के साथ रजिस्टर हो जाएगा तो आपको आधार के OTP रीसीव होना शुरू हो जाएंगे।
- अगर आपको आधार का अपडेट स्टेटस देखना है तो आप UIDAI के टोल-फ्री नंबर 1947 पर कॉल कर भी जान सकते हैं।
आधार में मोबाइल नंबर अपडेट या रजिस्टर करने का शुल्क
अगर आप आधार में अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर कराते हैं तो आपको एनरोलमेंट/अपडेट केंद्र में जाने पर 25 रुपये का शुल्क देना होगा। आप जितनी भी बार मोबाइल नंबर अपडेट कराएंगे उतनी बार आपको 25 रुपये देने होंगे। आपको बता दें कि हर बार नंबर अपडेट कराने के लिए शुल्क लिया जाता है। हालांकि, अगर आपको एक से ज्यादा डिटेल्स को अपडेट कराना हो तो आपको कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा।
आधार में मोबाइल नंबर अपडेट या रजिस्टर कराने के लिए आवश्यक दस्तावेज:
अगर आप अपने आधारत कार्ड में अपना मोबाइल नंबक अपडेट कराना चाहते हैं तो आपको किसी तरह का कोई दस्तावेज पेश नहीं करना होगा। आपको सिर्फ आधार अपडेट फॉर्म भरना होगा। इसमें आपको अपना मौजूदा मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। साथ ही शुल्क जमा करना होगा।