आईये जनते है गाड़ी के साथ मोबाइल लिंक करना क्यों जरूरी है, और कैसे करें

आम लोगों की सुविधा और औनलाइन सेवा उपलब्ध कराने की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए परिवहन विभाग ने ऑनलाइन मोबाइल नंबर अपडेट कराने की सुविधा शुरू की है।

अगर आपने अपना मोबाइल नंबर अपने वाहन से रजिस्टर्ड नहीं कराया है या रजिस्टर्ड कराया गया आपका मोबाइल नंबर पुराना है और आप उसका उपयोग नहीं कर रहे हैं तो अब बिना डीटीओ आॅफिस गए ही घर बैठे अपने वाहन का नंबर आप खुद से ही अपडेट कर सकेंगे।

परिवहन सचिव संजय अग्रवाल ने बताया कि विभाग की वेबसाइट पर वाहन मालिक अपना नंबर खुद ही आसानी से अपडेट करा सकते हैं। इससे वाहन संबंधित सभी सुविधाओं की जानकारी मिल सकेगी। इसके तहत फिटनेस, बीमा, प्रदूषण आदि खत्म होने के पहले ही संबंधित मोबाइल पर मैसेज कर वाहन मालिक को सूचित कर दिया जाएगा। साथ ही ई-चालान की जानकारी भी  मिल जाएगी।

दरअसल वाहन से मोबाइल नंबर लिंक्ड नहीं होने की वजह से वाहन मालिकों को वाहन से संबंधित किसी तरह का अपडेट नहीं मिल पाता है। साथ ही ई-चालान कट जाने की स्थिति में  ई-चालान का मैसेज भी नहीं मिल पाता है। कई ऐसे भी वाहन मालिक हैं जिनका मोबाइल नंबर पुराना हो चुका है और वह उपयोग में नहीं है, तो उनके लिए परिवहन विभाग ने ये सुविधा दी है।

आॅनलाइन ऐसे करें मोबाइल नंबर अपडेट

– परिवहन विभाग की वेबसाइट parivahan.gov.in/parivahan पर लाॅग इन करें।

– इसके बाद वाहन संबंधित आॅनलाइन सेवाओं के लिए चयन करें।

 – अदर स्टेट (दूसरे राज्य) के विकल्प पर क्लिक करें।

– अपने राज्य के चयन करने के बाद रजिस्ट्रेशन नंबर पर अपने वाहन का नंबर लिखें। 

– मोबाइल नंबर अपडेट पर क्लिक करें।

– वाहन इंजन नंबर और चेसिस नंबर लिखें ।

– मोबाइल नंबर डालें ।

– इसके बाद संबंधित मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। 

– ओटीपी को उसमें लिखें। इसके बाद नंबर अपडेट हो जाएगा।

Team AI News
Author: Team AI News

Sharing is caring!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *