जानिए पनीर-खीरे के सलाद की रेसिपी
आपने पनीर की सब्जी तो कई बार खाई होगी, लेकिन क्या कभी इसका सलाद खाया है? यह बहुत ही टेस्टी और हेल्दी होता है.
एक नज़र
रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन,
सलाद कितने लोगों के लिए : 1 – 2
समय : 5 से 15 मिनट
मील टाइप : वेज
आवश्यक सामग्री
2 कप पनीर क्यूब्स
1 खीरा
1/4 टीस्पून काली मिर्च पाउडर
1/4 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
1 टीस्पून शहद
1/2 टीस्पून चाट मसाला
1 टेबलस्पून ऑलिव ऑयल नमक स्वादानुसार
विधि
- सबसे पहले खीरे के टुकड़े कर लें.
- अब एक कटोरे में पनीर और खीरे को डालें.
- इसमें काली मिर्च पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, ऑलिव ऑयल डालकर मिक्स करें.
- अब शहद, चाट मसाला और नमक मिलाएं.
- तैयार है पनीर-खीरे का सलाद.
I’m extremely inspired with your writing abilities as well as with the structure to your blog. Is this a paid subject matter or did you modify it yourself? Anyway stay up the nice high quality writing, it is uncommon to see a nice weblog like this one today!