जानिए कौन है जिसने अजय,आमिर और अक्षय कुमार के बाद किसी भी अवॉर्ड फंक्शन में जाने से मना किया ?
अभी हाल ही में गुवाहाटी में हुए 65वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में गीतकार मनोज मुंतशिर को फिल्म ‘केसरी’ में लिखे गाने ‘तेरी मिट्टी’ को अवॉर्ड ना मिलने पर वे काफी आहत हुए मनोज मुंताशिर ने फिल्म फेयर अवॉर्ड का बहिष्कार करने का फैसला किया है और कहा है कि अब वो मरते दम तक किसी भी अवॉर्ड शो में नहीं जाएंगे।
बता दें कि फिल्म गली ब्वॉय को कई फिल्मफेयर अवॉर्ड मिले हैं, जिसमें गाने ‘अपना टाइम आएगा’ को मिला एक अवॉर्ड भी शामिल है। इस रेस में मनोज मुंताशिर का फिल्म केसरी के लिए लिखा गया गाना ‘तेरी मिट्टी में’ भी शामिल था।
फिल्म केसरी के गाने ‘तेरी मिट्टी’ के गीतकार मनोज मुंताशिर ने अपने गाने ‘तेरी मिट्टी में’ को फिल्मफेयर अवॉर्ड ना मिलने पर अपनी नाराजगी व्यक्त की है।
Good bye Awards..!!! pic.twitter.com/iaZm0za40u
— Manoj Muntashir (@manojmuntashir) February 15, 2020
मनोज ने कहा यह मेरी कला का अनादर होगा अगर मैं अब भी तुम्हारे बारे में सोचता रहूं। यह मेरी तरफ से फाइनल गुड बाय।अब मनोज मुंतशिर ही ऐसे पहले कलाकार नही है जिन्होनें इस तरह की बाते कहीं है।
आमिर खान को तो हर कोई जानता है कि उनकी कला का जादू उनके किरदार में देखने को मिलता है।आमिर खान को तो हर कोई जानता है कि उनकी कला का जादू उनके किरदार में देखने को मिलता है।आमिर खान को तो हर कोई जानता है कि उनकी कला का जादू उनके किरदार में देखने को मिलता है।
अक्षय कुमार को सभी तरह की फिल्मों में सफलता मिली है।अक्षय कुमार भी अवॉर्ड शो का हिस्सा नही बनते।अक्षय का मानना है कि अवार्ड उन्हे नही मिलता जो इसके लाईक होता है अक्षय कुमार ने एक बार अपना जीता हुआ अवॉर्ड आमिर खान को दे दिया था क्योंकि उन्हें लगा कि वो ज्यादा डिजर्विंग हैं। उस साल आमिर की फिल्म गजनी रिलीज हुई थी।
अजय देवगन अवॉर्ड शो का हिस्सा बनने में ज्यादा विश्वास नही करते।मैं उन पुरस्कारों के बारे में बात करता हूं जो प्रदर्शन-उन्मुख हैं, और पैसे कमाने वाले हैं। मुझे इस तरह के किसी भी पुरस्कार में शामिल होना पसंद नहीं है। हम सभी जानते हैं कि इस तरह के कार्य टेलीविजन शो की तरह अधिक हैं। जितने अधिक कलाकार अभिनय करते हैं, शो में उतना ही अधिक पैसा आता है। ”