सनी हिंदुस्तानी बने इंडियन आइडल 11 के विजेता, कभी जूते पॉलिश कर किया गुजारा
इंडियन आइडल 11 : इसी खोज में निकला है।सनी हिंदुस्तानी (Sunny Hindustani) पंजाब के भटिंडा से हैं. सनी तब से सबसे चर्चित प्रतियोगियों में से एक रहे जब से वह ऑडिशन में नजर आए थे. उनकी आवाज़ नुसरत फतेह अली खान से काफी मिलती-जुझती है. जिससे शो के तीनों जज काफी हैरान रह गए थे.
इंडियन आइडल 11 का सफर खत्म हो चुका है।इंडियन आइडल 11 सीजन अब तक का सबसे लोकप्रिय सीजन रहा है और ये सीजन साल 2019 के अक्टूबर के महीने में शुरु हुआ था।सनी हिंदुस्तानी के रूप में इंडियन आइडल को इस सीजन का अपना विजेता मिल गया है।
सनी की कहानी हम आपको एक जब्बा देने वाली है। कुछ करने के लिए प्रेरित करती है। एक छोटे से मोहल्ले से मायानगरी तक का सफर इतना आसान नहीं था।इस शो में कई कई कंटेस्टेंट ने अपनी अवाज का जादू बिखेर। आपको बता दें, 23 फरवरी को हुए फिनाले में केवल 5 कंटेस्टेंट्स ही जा पहुंचे थे। इन 5 कंटेस्टेंट्स के लिए दर्शकों ने काफी वोटिंग भी जिसके अधार पर सनी पहले नंबर पर रहे जिन्हें इंडियन आइडल की ट्रॉफी दी गई।
सनी हिंदुस्तानी को इंडियन आइडल 11 की ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपए का मनी प्राइज भी मिला। वहीं, दूसरे रनरअप को 5-5 लाख रुपए दिए गए। पहले रनरअप रोहित राउत रहे, दूसरे रनरअप ओंकना मुखर्जी, तीसरे और चौथे रनरअप अद्रिज घोष और रिधम कल्याण रहे।
मां बेचती हैं गुब्बारा खुद करते थे जूते पॉलिश:
इंडियन आइडल-11′ के सनी हिंदुस्तानी की आवाज के दिवाने न सिर्फ जज बल्कि आज हर कोई है। शो में आने से पहले सनी की लाइफ ईजी नहीं थी। छोटी सी उम्र में उन्होंने अपने जीवन में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। बता दें कि फिनाले एपिसोड से पहले कई प्रोमो वीडियो शेयर किए जा चुका है। इस वीडियो में सनी की अब तक की जर्नी के बारे में बताया गया है। बता दें कि सनी हिंदुस्तानी सड़क किनारे, प्लेटफॉर्म पर जूते पॉलिश करते थे। वहीं सनी की मां सड़कों पर गुब्बारे बेचती हैं।