लोग फेम पाने के लिए कितना गिर सकते है।
आज कल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तैर रहा है । लोग फेम पाने के लिए कितना गिर सकते है आप जोमेटो के मामले को इससे जोड़ कर देख सकते हैं अभि तक किसी ने डिलेवरी वाले को लड़ते झगड़ते नहीं देखा है ना कोई गवाह और सबूत मिले हैं लेकिन उस व्यक्ति को दोषी मान लिया है और कंपनी ने उस व्यक्ति पर कार्रवाई भी कर दी है। जोकि सरासर ग़लत हैं
एक महिला द्वारा उठाया गया कदम किसी की जिंदगी भी बर्बाद कर सकता है इस लिए मैं ये अपील करता हूं कि जब तक दोष सिद्ध नहीं हो जाता तब तक उस व्यक्ति के साथ अपराधी जैसा व्यवहार ना किया जाए और उसकी नोकरी और उसका मान सम्मान वापस किया जाए
ऐसे अनेकों मामले हैं जिनमें लोग अपने स्वार्थ के लिए किसी की वलि चढ़ाने में पीछे नहीं हटते ये पूरा मामला सिर्फ फेम पाने का है और उससे ज्यादा कुछ नहीं है।
पहली वात अगर उस व्यक्ति ने आपके साथ मारपीट की थी तो आपको 100 नम्बर पर काल करना था या किसी पास के पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज कराई जानी थी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। क्योंकि ऐसा करने से सोशल मीडिया पर ना तो लाईक मिलता और ना ही फोलोअर इस लिए मामले को सोशल मीडिया पर वायरल किया गया
आप देख सकते हैं । कितना मुश्किल होगा उस व्यक्ति के लिए जो अपना और अपने परिवार का पेट पालने के लिए दर दर भटकना पड़ेगा इस मामले की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए
I am extremely inspired along with your writing skills as well as with the layout in your blog. Is this a paid topic or did you modify it your self? Either way stay up the excellent quality writing, it is rare to peer a great blog like this one nowadays!