फ्री में मिल रहा है SBI क्रेडिट कार्ड यहां से करें अप्लाई सिर्फ 500 कार्ड जल्द अप्लाई करें

क्रेडिट कार्ड बैंक द्वारा उपलब्ध कराया जाने वाला प्लास्टिक कार्ड है, जिसके माध्यम से बैंक हमें Online और offline Shopping करने Online payment करने और खरीदी गई चीज की EMI भरने के लिए Money क्रेडिट में देती है या कह सकते है , उधार में देती है । बैंक हमे जो पैसे उधार में देती है , उसकी वह एक लिमिट तय करती है । वह लिमिट हमारे profession और monthly income पर निर्भर करती है ।क्रेडिट कार्ड द्वारा खर्च किये गए पैसो का भुकतान हमे हर महीने के खत्म होते ही अगले बीस दिनों में करना होता है । इस बीस दिनों में बैंक हमसे 0% interset लेती है । लेकिन अगर हम किसी तरह से समय पर भुकतान करने से चूक जाते है या पूरा भुकतान नही करते है, तो शेष राशि पर बैंक अपना Interest और penalty charge लगाती है । जिसका percentage काफी ज्यादा हो सकता है । तो कहने का मतलब यह है,  अगर आपको वाकई लगता है की आप एक क्रेडिट  कार्ड पाने योग्य है तभी आप क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करे । तो चलिए अब बिना समय गवाएं सीधे topic पर आते है, और जानते है “क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाये?”

Team AI News
Author: Team AI News

Sharing is caring!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *