एक लाख अस्सी हज़ार का घोटाला मैनपुरी के ग्राम पंचायत कल्होर पछां का मामला
सरकार अन्धी और जनता बेबकूफ है आप जितना चाहे उतना लूट सकते है उपर जो लिखा है उसे पढ कर आप आधा तो समझ गये होगें बाकी का में आपको बता देता हूं आज कल आपने देखा होगा टीवी पर न्यूज़ चैनल बाले गला फाड़ फाड़ कर चिल्ला रहे हैं कि हमारा देश मंदी के दौर से गुजर रहा है जो लोग प्राईवेट नौकरी करते हैं उन्हें डर है कि कहीं उनकी रोजी रोटी पर संकट ना आजाये
लेकिन हमारे नेता जो इलेक्शन के टाइम पर कितने बडे़ बडे़ बादे करते हैं लेकिन इलेक्शन जीतने के बाद बो सब भूल जाते हैं
खबर जिला मैनपुरी के ग्राम पंचायत कल्होर पछां के एक गाँव की है । यहाँ के प्रधान जी श्रीमती शकुन्तला देवी बुजुर्ग महिला है इसलिए उनका कार्यभार उनके छोटे बेटे ( अतुल यादव ) देखते है लेकिन अभी तक इन्होंने एक बार भी कोई इलेक्शन नहीं लडा मगर ग्राम पंचायत कल्होर पछां के लोग इन्हें कल्लू प्रधान के नाम से संबोधित करते है बहुत रुतबा है पूरी ग्राम पंचायत में प्रधान जी ने बहुत काम किया लेकिन रजिस्टर पर अगर आप जमीन पर जाकर देखेंगे तो आपको सच्चाई का पता चलेगा
नया मामला है बडाहार के प्रथमिक विद्यालय तक बनबाये गये रोड और नाली का अगर आप वहां जाकर के देखेंगे तो रोड़ और नाली के नाम पर एक ईंट भी नहीं मिलेगी लेकिन प्रधान जी ने पूरी रिपोर्ट बनाके सरकार को भेज दी और प्रधान व अधिकारियों ने मिल कर पूरे एक लाख अस्सी हजार का गबन गर दिया और किसी को कुछ पता ही नहीं चला, सरकार चाहे लाख जतन करले लोगों की मदद के लिए लेकिन जनता हमेशा लाचार सिस्टम के बीच मे पिसती रहेगी नीचे लिंक से अपने प्रधान द्वारा आपके गाँव में कराये गये कार्य को देख सकते हैं, जो उन्होंने आपके गाँव में खर्च दिखाये हैं। भले ही व्यवहारिक स्तर पर वह कुछ भी न कराये हों।
http://www.planningonline.gov.in/ReportData.do?ReportMethod=getAnnualPlanReport
इस लिंक पे आप अपने गांव मे हुए सभी कार्यो की जानकारी देख सकते है किस काम मे कितना पैसा खर्च हुआ। सभी जानकारियां सरकार ने ऑनलाइन वेबसाइट पे उपलब्ध करा दी है बस हमें उन्हें जानने की जरूरत है, यदि हर गांव के सिर्फ 2-3 युवा ही इस जानकारी को अपने गांव के लोगो को बताने लगे, समझ लो 50% भ्रष्टाचार तो ऐसे ही कम हो जाएगा। इसलिए आपसे गुजारिश है कि आप अपने गांव में वर्ष 2015-16, 2016-17, 2017-18, 2018-19 मे हुए कार्यो को जरूर देखें और इस लिंक को हर गांव तक भेजने की कोशिश करें